बड़ी खबर: रामनिवास रावत ने दिया इस्तीफा, विधानसभा सचिवालय को भेजा त्याग पत्र

0
87

भोपाल। मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां रामनिवास रावत ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विधानसभा सचिवालय को अपना त्याग पत्र भेजा है। विधायक पद से इस्तीफा नहीं देने के चलते लगातार उन पर सवाल उठ रहे थे। रामनिवास ने आज ही कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है।

सोमवार को मध्य प्रदेश में दूसरी बार मोहन कैबिनेट का विस्तार हुआ है। रामनिवास रावत ने मंत्री पद की शपथ ली है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मौजूद रहे।

मंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही रामनिवास रावत ने कांग्रेस के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। आपको बता दें कि रामनिवास रावत श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से 6वीं बार विधायक चुने गए। रावत लोकसभा चुनाव से पहले 30 अप्रैल को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। लेकिन उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया था। जिसे लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। कांग्रेस ने इसकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से भी की थी।