मध्य प्रदेश के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से विधायक रामबाई सिंह परिहार 10वीं की परीक्षा में फेल , सरकार की ओर से पांच नंबर का ग्रेस देने का प्रावधान का फायदा मिलने पर होगी पास अन्यथा देना होगा फिर परीक्षा , विधायक की हौसला अफजाई के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिपांशु काबरा आये सामने  

0
20

दमोह / रायपुर – मध्यप्रदेश के दमोह जिले के पथरिया विधानसभा से निर्वाचित बहुजन समाज पार्टी  की विधायक रमाबाई इन दिनों अपनी पढाई -लिखाई को लेकर सुर्खियों में है।  हाल ही में रामबाई ने  राज्य ओपन बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा दी थी।  अब  आए बोर्ड के नतीजों में  वह 10वीं की परीक्षा में एक विषय में फेल हो गई हैं। इसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर कोई  ट्रोल कर रहा है तो कोई उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस उम्र में विधायक होने के बावजूद उनकी पढाई -लिखाई के जज्बे की  छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपांशु  काबरा ने तारीफ की है। 

आठवीं पास रामबाई सिंह ने 2018 में विधायक बनी थीं। इसके बाद उनकी बेटी ने ही पढ़ाई के लिए उनका हौंसला बढ़ाया। कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि बेटी की वजह से उन्होंने फॉर्म भरा और बेटी ही उनकी टीचर है। रमाबाई के इस जज्बे की सोशल मीडिया पर भी तारीफ करते हुए  आईपीएस अधिकारी  दीपांशु काबरा ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा था  कि उनकी इस पहल से लोकतंत्र मजबूती की तरफ बढ़ रहा है।  

ओपन स्कूल बोर्ड द्वारा उन छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है, जो कई वर्ष पहले पढ़ाई छोड़ चुके होते है। लेकिन पढाई में रूचि लेकर वे बोर्ड की परीक्षा देना चाहते हैं,तो ओपन स्कूल बोर्ड उन्हें नई राह दिखाता है। इसी के तहत रामबाई ने भी 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी। इसका नतीजा आया है और रामबाई विज्ञान विषय में एक नंबर से फेल हो गई हैं।

रामबाई का कहना है कि उन्हें एक विषय में पास होने के लिए जरूरी नंबर से एक नंबर कम मिला है। रामबाई कहती हैं कि  मुझे मेरी बेटी से पढ़ने की प्रेरणा मिली यह ज्यादा जरूरी था। सरकार की ओर से पांच नंबर का ग्रेस देने का प्रावधान है। अगर ऐसा होता है तो वे पास हो जाएँगी। लेकिन ग्रेस नहीं मिला तो वे दोबारा परीक्षा देंगी।