रामायण की टीम को मिला था बोल्ड फोटोशूट का ऑफर, राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल का खुलासा- ऑफर हुई थी मोटी रकम

0
10

एंटरटेनमेंट डेस्क / टेलिविजन पर 33 साल पहले रामानंद सागर के रामायण की शुरुआत हुई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस सीरियल में नजर आने वाले एक्टर्स को दर्शक पूजा करते थे और उनका बहुत ज्यादा क्रेज था, यहां तक कि आज भी इन एक्टर्स को काफी पसंद किया जाता है। इसमें राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल हाल ही में कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे और कई मुद्दों पर बात की।

दरअसल हाल ही में इस शो के 33 साल पूरे होने के मौके पर कपिल शर्मा के शो में पहुंचे और इस दौरान उनके साथ सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण का रोल निभाने वाले सुनील लहरी भी पहुंचे | जिसे लेकर वो तीनों एक्टर्स काफी चर्चा में रहे। अरुण गोविल अब अपने एक खुलासे के चलते खबरों में हैं। अरुण ने हाल ही में बताया कि रामायण की कास्ट को बोल्ड फोटोशूट करने के लिए मैगजीन ने भारी भरकम रकम की पेशकश की थी लेकिन एक्टर्स ने उसे स्वीकार नहीं किया।

अरुण गोविल ने बताया, ‘जब हम रामायण की शूटिंग कर रहे थे तब कई जानी मानी मैगजीन ने मुझे और दूसरे कास्ट मेंबर्स को बोल्ड फोटोशूट के लिए अप्रोच किया था, वे इसके लिए इतने बेताब थे कि इसके लिए तगड़ी कीमत देने को तैयार थे।’ अरुण ने कहा कि वो जिस तरह के शो (रामायण) में काम कर रहे थे उसकी अपनी एक रेप्युटेशन थी और हमें दर्शकों की उम्मीदों के अनुसार उसे बनाए रखना था। इसलिए एक्टर्स ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। 62 साल के अरुण गोविल ने बताया कि रामायण के सभी एक्टर्स ने इस फोटोशूट को करने से इंकार कर दिया क्योंकि उनका मानना था कि अगर वो ये फोटोशूट करवाते हैं तो दर्शकों का विश्वास उनसे उठ जाएगा। हम पैसों के लिए उनका विश्वास नहीं तोड़ सकते थे।

बता दें कि रामानंद सागर द्वारा प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया गया रामानंद सागर साल 1987 में पहली बार एयर हुआ था। शो में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी के अलावा हनुमान के रोल में दारा सिंह, मंथरा के रोल में ललिता पवार, इंद्रजीत के रोल में विजय अरोड़ा और रावण के रोल में अरविंद त्रिवेदी थे।

कपिल के शो में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी ने अपने स्टारडम के कई किस्से सुनाए। अरुण गोविल ने बताया कि एक बार जब वह अपनी पत्नी के साथ मॉरीशस में थे और सड़क पार कर रहे थे तो कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया कि वह ‘रामायण’ वाले श्रीराम हैं। बस फिर क्या था उन्होंने अपनी गाड़ियां रोक दीं और बीच सड़क पर ही साष्टांग दंडवत प्रणाम किया।

अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका को अपनी पॉप्युलैरिटी का इतना अंदाजा नहीं था। तीनों किस लेवल का स्टारडम पा चुके थे, इसका अहसास उन्हें तब हुआ जब तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने उन्हें सम्मानित करने के लिए बुलाया।