
नई दिल्ली: पूरे देश में रक्षाबंधन 2025 का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा का प्रतीक त्योहार है। लेकिन जब एक तरफ प्यार और उपहारों का आदान-प्रदान हो रहा होता है, वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधी इस मौके का फायदा उठाने के लिए घात लगाए बैठे होते हैं।
जैसे-जैसे लोग राखी, मिठाइयाँ और उपहार ऑनलाइन मंगवाने लगे हैं, वैसे-वैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी (Cyber Fraud) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। अगर आपने एक छोटी सी भी लापरवाही की, तो आपके बैंक खाते से सारे पैसे उड़ सकते हैं।
साइबर सुरक्षा फर्म CloudSEK के अनुसार, धोखेबाज अब नकली ई-कॉमर्स वेबसाइट्स, फिशिंग मैसेज और फर्जी कूपन के जरिए लोगों को जाल में फंसा रहे हैं।
इन साइबर फ्रॉड से रहें सावधान
फिशिंग मैसेज और नकली लिंक त्योहारों के मौसम में स्कैमर्स WhatsApp, SMS और ईमेल के जरिए ‘राखी गिफ्ट डिलीवरी’ या ‘बंपर फेस्टिव ऑफर’ जैसे मैसेज भेजते हैं। इनमें मौजूद लिंक पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में मैलवेयर आ सकता है या आपकी बैंकिंग जानकारी चोरी हो सकती है।
फर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट
कई स्कैमर्स Amazon, Flipkart जैसी लोकप्रिय वेबसाइट्स की नकल करके नकली वेबसाइट बना लेते हैं। ये साइट्स आकर्षक राखी ऑफर्स दिखाकर आपसे कार्ड या UPI डिटेल्स मांगती हैं, और फिर खाते से पैसे गायब हो जाते हैं।
सोशल मीडिया पर फर्जी ऑफर्स
Instagram, Facebook पर चल रहे राखी सेल और गिफ्ट कार्ड के फर्जी विज्ञापनों से सावधान रहें। यह भ्रम हो सकता है कि ऑफर असली है, लेकिन लिंक पर क्लिक करने से नुकसान हो सकता है।
नकली UPI रिक्वेस्ट और गिफ्ट कार्ड स्कैम
धोखेबाज UPI पेमेंट रिक्वेस्ट या QR कोड भेजकर राखी गिफ्ट के नाम पर पैसा ठग सकते हैं। कुछ स्कैम में ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ के नाम पर ₹5,000 के गिफ्ट कार्ड का लालच दिया जाता है।
ऐसे करें खुद को साइबर फ्रॉड से सुरक्षित सिर्फ विश्वसनीय वेबसाइट्स और ऐप्स से खरीदारी करें जैसे कि Amazon, Flipkart या ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट/app।
अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें\
ईमेल, WhatsApp या SMS में आए ऑफर्स को अनदेखा करें जब तक आप उनके सोर्स को वेरिफाई न कर लें।
मजबूत पासवर्ड और 2FA (टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन) इस्तेमाल करें
UPI या वर्चुअल कार्ड से करें पेमेंट, और डेबिट/क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स शेयर न करें।
पब्लिक Wi-Fi पर ट्रांजेक्शन करने से बचें
OTP या कोई भी बैंकिंग जानकारी किसी के साथ साझा न करें
त्योहार का आनंद लें, लेकिन सतर्क रहें!
रक्षाबंधन जैसे पावन अवसर पर कोई भी धोखाधड़ी न हो, इसके लिए ज़रूरी है कि हम डिजिटल रूप से जागरूक और सतर्क रहें। एक छोटी सी सतर्कता, आपके त्योहार की खुशी को बरकरार रख सकती है।