Rakhi Sawant Divorce: राखी सावंत पति आदिल से लेंगी तलाक, खुलेआम किया ऐलान, योगी सरकार से मांगी सुरक्षा

0
15

मुंबईः Rakhi Sawant Divorce: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। लगतार वो अपने अजीबोगरीब ड्रामा को लेकर चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में उन्होंने रोजा रखने का वीडियो सामने आया था। लेकिन इस बीच राखी सावंत ने पति आदिल दुर्रानी से तलाक लेने की बात कह दी है। बता दें कि राखी सावंत और आदिल की मैरिड लाइफ ज्यादा अच्छी नहीं है, दोनों के बीच शादी के दूसरे ही दिन से खटपट चल रही है। अब देखना होगा कि राखी सावंत का तलाक लेने का फैसला सच है या नया कोई ड्रामा।

दरअसल बीती शाम राखी सावंत जिम के बाहर नजर आईं तो पैप्स ने उन्हें घेर लिया। पैप्स को देख राखी सावंत भी रुक गईं और खूब बातचीत करने लगीं। बातचीत के दौरान राखी सावंत ने बताया कि वो लखनऊ जा रही हैं क्योंकि वहां पर वो एक वेब सीरीज का शूट करेंगी। बातचीत में राखी ने उत्तर प्रदेश सरकार से सिक्योरिटी और सब्सिडी भी मांगी। राखी कहती हैं कि वो बहुत श्खबसूरतश् हैं और उन्हें सुरक्षा की जरूरत पड़ेगी।

बातचीत के दौरान एक पैपराजी, राखी से पूछ लेता है कि आपकी खुशी का राज क्या है? इस पर एक्ट्रेस कहती है- मेरी खुशी का राज? मेरा डिवोर्स होने वाला है। हम अभी आजाद हो चुके हैं। हम अब आजाद होना चाहते हैं, उसे जिसके साथ शादी करनी है कर लेने दो। मुझे इन सब से बाहर निकलना है और आजाद रहना है। राखी सावंत के बदले तेवर देखकर एक बार फिर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।