राखी सावंत का दावा, सपने में आए सुशांत सिंह राजपूत, कहा- ‘मैं तुम्हारी कोख से जन्म लूंगा’ 

0
9

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत अपने ऊल- जुलूल बयान के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार उनका बयान असंवेदनशीलता की सीमा पार कर गया | हाल ही में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु हुई और उनकी मौत पर किसी तरह की बयानबाज़ी चल रही है, ये सभी को पता है | इस खेल में राखी भी कूद गई हैं और उनका कहना है कि उनके सपने में सुशांत सिंह आये थे |

राखी सावंत कब क्या कर जाएं या कब क्या कह दें कोई बरोसा नहीं है। कई दिनों से राखी चर्चाओं से दूर थीं। लेकिन ऐसा ज्यादा दिन तक कैसे हो सकता है। राखी सावंत ने इस बार ऐसा दावा किया है जिससे सुशांत के फैंस और परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। 

राखी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कुछ ऐसा दावा किया है जिसे सुन सभी लोग हैरान रह जाएंगे। राखी इस वीडियो में कहती हुई दिख रही हैं कि, ‘रात को मैं सो रही थी और अचानक जोर का झटका लगा। मैंने पूछा-कौन है? तो आवाज आई- मैं सुशांत। क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि सुशांत मेरे सपने में आए और कहा कि मैं फिर से जन्म ले रहा हूं। मेरे फैन्स को बोलो मैं फिर से जन्म ले रहा हूं।’

https://www.instagram.com/tv/CBsKsE-j__y/?utm_source=ig_embed

आगे राखी कहती हैं, ‘मैंने कहा- कैसे? तो उन्होंने कहा मैं तुम्हे बहुत जल्द बताऊंगा। मैंने कहा कि नहीं मुझे बताओ। तो सुशांत ने कहा, ‘राखी तुम शादी करोगी और मैं तुम्हारी कोख से जन्म लूंगा।’ राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो पर फैंस काफी गुस्सा जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि किसी की मौत हुई है उसके ऊपर इस तरह का मजाक करना ठीक नहीं हैं।फैन्स उन्होंने खूब खरी-खोटी सुनाई। किसी ने कहा कि वह कोई सस्ता नशा करके बैठी हैं तो किसी ने कॉमेंट किया कि अब राखी हमारी नजरों में गिर गई हैं।

सुशांत सिंह राजपूत ने बीती 14 जून को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुशांत ने ये कदम क्यों उठाया इस बारे में अभी किसी को कुछ भी नहीं पता है। सुशांत की आत्महत्या मामले में अब पुलिस जांच कर रही हैं। जिसके लिए सुशांत के करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है।

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को लेकर जिस तरह के असंवेदनशील बयान लोग दे रहे है, वो अकल्पनीय है | इस तरह की बयांबाज़ी का मतलब ये होगा कि हमने उस व्यक्ति के जाने के बाद भी उसका सम्मान नहीं किया |