‘पांच वक़्त पढ़ती हूँ नमाज, अब रखूंगी रोजा’, Rakhi Sawant ने जामा मस्जिद से लगाईं यह गुहार

0
27

मुंबई : Rakhi Sawant : बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं, राखी सावंत ने हाल ही में अपना नया म्यूजिक वीडियो ‘झूठा’ रिलीज किया है। ये गाना उनकी असल जिंदगी पर बेस्ड है। कुछ भी पति आदिल खान की वजह से राखी के जीवन में पिछले कुछ दिनों में हुआ है वो सब इस म्यूजिक वीडियो में बयां किया गया है। वहीं अब इसी बीच एक्ट्रेस ने इस्लाम को लेकर बातचीत की है। उन्होंने अपनी दिली इच्छा भी जाहिर की है। वो उमराह करना चाहती हैं और रमजान में रोज़े भी रखेंगी। फिलहाल उनकी योजना उमराह पर जाने की हैं।

इसके लिए उन्होंने जामा मस्जिद से एफिडेविट की मांग की हैं। राखी का कहना हैं की उन्हें अगर वीजा मिल जाएँ तो वह जल्द ही उमराह पर जाएँगी। बकौल राखी वह अब पूरी तरह से इस्लाम की फालोवर बन चुकी हैं। वह अपने पुरानी जिंदगी को सोचकर रोना नहीं चाहती। उन्हें पूरी उम्मीद हैं की अब आयने वाले उसकी जिंदगी धार्मिक कार्यों में बीतेगा और सब कुछ ठीक हो जायेगा।