Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर को नहीं होगा राज्योत्सव: इस बार 4 से 6 नवंबर तक लगेगा राज्योत्सव मेला, बॉलीवुड सिंगर शान-नीति मोहन देंगे परफॉर्मेंस

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस बार 1 नवंबर को राज्योत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा। बल्कि 4 से 6 नवंबर तक राज्योत्सव मेला नवा रायपुर में होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, सभी शहरों और गांव की जनता एक नवंबर की शाम अपने घरों में दीप जलाकर दीपोत्सव के साथ-साथ राज्योत्सव भी मनाएं।

राज्योत्सव पर नवा रायपुर अटलनगर में साय सरकार की तरफ से 10 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। यह तय किया गया है कि, सरकार रियायती दरों पर आम लोगों के लिए राज्योत्सव तक जाने बस की सुविधा उपलब्ध कराएगी। संस्कृति संध्या में बॉलीवुड के सिंगर शान, नीति मोहन, इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुनिदिता परफॉर्मेंस देंगे। इससे पहले भी राज्योत्सव में शान और नीति परफॉर्म कर चुके हैं।

नवंबर को सभी जिलों में कार्यक्रम

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर NIA ने रखा 10 लाख रुपये का इनाम

6 नवंबर को अलंकरण समारोह
6 नवंबर को राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को राज्य अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा।

विभागों की तरफ से प्रदर्शनी लगाई जाएगी
राज्योत्सव स्थल पर कई विभागों की तरफ से प्रमुख विभागीय योजनाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। निजी संस्थानों और पीएसयू संस्थानों के लिए भी हैंगर बनाया जाएगा। कृषि और जल संसाधन विभाग भी प्रदर्शनी लगाएगी। प्रदर्शनी में विभागों की नई योजनाएं प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा।

शिल्पग्राम, फूड कोर्ट, फैन पार्क होंगे आकर्षण का केंद्र
राज्योत्सव आयोजन स्थल पर शिल्पग्राम, फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा। यहां ट्राइबल फूड भी उपलब्ध होगा। बच्चों के लिए फन पार्क भी बनाया जाएगा, जहां कई झूले होंगे।

राज्योत्सव का नाम बदला गया
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवंबर 2000 को हुआ था। हर साल इसी दिन राज्योत्सव मनाया जाता है। इस बार ‘अमृतकाल- छत्तीसगढ़ विजन @2047’ नाम के इस कार्यक्रम में कई तरह के स्टॉल लगेंगे। प्रदेश सरकार ने एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है। इसमें बताया गया है कि 2047 तक कैसे प्रदेश में विकास के काम होंगे।

Exit mobile version