Monday, September 23, 2024
HomeMadhya Pradeshराज्यसभा चुनाव : मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव कांग्रेस विधायक ने PPE किट पहनकर डाला वोट, CM और...

राज्यसभा चुनाव : मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव कांग्रेस विधायक ने PPE किट पहनकर डाला वोट, CM और पूर्व सीएम निकल गए थे पहले , BJP ने इलेक्शन कमीशन पर लगाए ये आरोप

भोपाल / मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए कोरोना संक्रमित विधायक कुणाल चौधरी ने मतदान किया | वो पीपीई किट पहनककर विधानसभा पहुंचे थे | जांच और कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने वोट डाला | इसके बाद राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया | कुणाल चौधरी जैसे वोट देकर विधानसभा परिसर से बाहर निकले, उसके बाद पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया है। यहां तक वोटिंग वाले स्थल को भी सैनिटाइज किया गया है। वोटिंग से पहले विधानसभा सचिवालय की तरफ से पूरी व्यवस्था की गई थी। वोटिंग के वक्त भी चुनाव में लगे कर्मी उनसे दूरी बनाए हुए थे। कुणाल चौधरी के पहुंचने से पहले ही सीएम शिवराज सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ समेत बाकी विधायकों ने अपने मत का प्रयोग कर लिया था।

उधर बीजेपी ने कोरोना संक्रमित कांग्रेस विधायक के वोट डालने का जबरदस्त विरोध किया | बीजेपी नेता हितेश वाजपेयी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा कोरोना पॉजिटिव विधायक को परिसर में प्रवेश की अनुमति महामारी नियंत्रण नियमों का उल्लंघन है | उन्होंने कहा कि परिसर को कंटेमिनेट करने का आयोग को कोई अधिकार नहीं है. यह आयोग द्वारा की जा रही अवैध गतिविधि है जो चिंताजनक है जबकि बीमारी फैलाना अपराध की श्रेणी में आता है. प्रशासन को इसे रोकना चाहिए. बीजेपी नेता पूछा कि फिर सभी +ve लोगों को PPE किट पहनकर घूमने देगा प्रशासन?.

बता दें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, बीजेपी के प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का राज्यसभा कार्यकाल बीते 9 अप्रैल को समाप्त हो गया | इसीलिए 3 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है | बीजेपी की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया को अपना प्रत्याशी बनाया है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img