Rajya Sabha Elections 2020: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने दो सीटों पर किया कब्जा, कांग्रेस के हाथ लगी एक सीट 

0
11

भोपाल / मध्यप्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हुए चुनाव में सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने दो सीटों पर कब्जा किया है | वहीं कांग्रेस पार्टी के हाथ एक सीट लगी है | बीजेपी की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा चुनाव जीत चुके हैं | इसके अलावा बीजेपी की ओर से सुमेर सिंह सोलंकी को भी चुनाव में जीत मिली है | 

वहीं कांग्रेस के खाते में मध्य प्रदेश से एक राज्यसभा सीट गई है | कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज की है | मध्य प्रदेश में तीन राज्यसभा सीटों के लिए वोट डाले गए | यहां कुल चार उम्मीदवार मैदान में थे | बीजेपी और कांग्रेस ने दो-दो उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था | राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मध्य प्रदेश में बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया था | दोनों ने ही इस चुनाव में जीत हासिल की है | वहीं कांग्रेस से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया राज्यसभा उम्मीदवार थे | हालांकि इसमें सिर्फ दिग्विजय सिंह ही जीत हासिल कर सके | 

मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं तथा फिलहाल 24 सीटें रिक्त होने की वजह से विधानसभा की प्रभावी संख्या 206 थी | इसमें भाजपा के 107, कांग्रेस के 92, बसपा के दो, सपा का एक तथा चार निर्दलीय विधायक हैं | इस स्थिति में राज्यसभा में निर्वाचन के लिए किसी भी उम्मीदवार को 52 मतों की जरुरत थी  |