छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शहद की मिठास और लज़ीज मसाले उपलब्ध,स्थानीय उत्पादों की खासियत और महक लिए है राजवन फूड्स, कृषि सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता ने राजवन फूड्स का किया शुभारंभ

0
11

रिपोर्टर_मनोज चंदेल 

राजनांदगांव / सचिव कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता ने आज कलेक्टोरेट के सामने आम्बेडकर चौक के समीप छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आयोजित विपणन प्रशिक्षण सह उत्पाद प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री वनधन विकास योजना के तहत राजवन फूड्स का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तनुजा सलाम उपस्थित थे। कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता ने मानपुर के शहद का स्वाद लिया और उन्होंने समूह की महिलाओं को अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। राजवन फूड्स के अंतर्गत शहद, कुलथी, हल्दी, मिर्च, धनिया पाउडर, बांस मोवा एवं अन्य उत्पाद उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़े :छेड़खानी से परेशान छात्रा ने जहर खाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा – मम्मी-पापा मेरी मौत का बदला जरूर लेना , जांच में जुटी पुलिस

वनधन केन्द्र के समूह की महिलाओं द्वारा वनधन केन्द्र के अंतर्गत कार्य करते हुए स्थानीय रूप से उपलब्ध मिर्च, मसाले एवं अन्य खाद्य पदार्थों के प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में ट्रायफ्रेड द्वारा भी विशेष सहयोग दिया जा रहा है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में जिले में प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। जिले के वनधन केन्द्र में उत्पादित खाद्य पदार्थ राजवन फूड्स के नाम से ब्रांडिग की गई है। राजवन फूड्स में जनसामान्य को शुद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तनुजा सलाम, नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, संयुक्त संचालक दुर्ग आरके राठौर, उप संचालक जीएस धु्रर्वे, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सीईओ सुनील वर्मा, सहायक संचालक उद्यानिकी राजेश शर्मा, जनपद सीईओ गोपाल कंवर, नीति आयोग फेलो सुश्री ज्योति सिंह, सहायक संचालक पशुपालन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।