
संसद के मानसून सत्र का सोमवार को छठा दिन है, और इस दिन लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर चर्चा शुरू होने जा रही है। यह बहस लगभग 16 घंटे तक चलेगी, जिसकी शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12 बजे करेंगे। इस दौरान संसद में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े सभी अहम दस्तावेज भी रखे जाएंगे ताकि सदन में पूरी जानकारी उपलब्ध हो।
विपक्ष की लगातार मांग और हंगामे के बाद यह बहस आयोजित की जा रही है। मानसून सत्र के पहले पांच दिनों में दोनों सदनों की कार्यवाही अधिकतर स्थगित रही थी, क्योंकि विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की मांग पर जोर दे रहा था। अब इस बहस के जरिए सरकार अपने पक्ष को विस्तार से रखेगी।
सरकार ने इस बहस के लिए खास तैयारी की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ कई अहम बैठकें की हैं। इन बैठकों में बहस के हर पहलू पर जवाब देने की योजना बनाई गई है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस चर्चा में हिस्सा लेकर ऑपरेशन की रणनीति, सफलता और भारत की सैन्य क्षमताओं के बारे में जानकारी दे सकते हैं।
विपक्ष भी पीछे नहीं है। बहस से पहले विपक्षी दलों ने एक बैठक बुलाई है, जिसमें इंडिया गठबंधन के सांसद भाग लेकर सरकार से सवाल पूछने की संयुक्त रणनीति बनाएंगे।