राजनांदगांव – तीसरे चरण के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में तीन विकासखंडों में प्रतिनिधि चुनेंगे मतदाता  

0
15

मनोज सिंह चंदेल / 

राजनांदगांव /   पंचायत आम चुनाव के तीसरे चरण में जिले के तीन  विकासखंडों में जिला पंचायत सदस्यों, जनपद सदस्यों,सरपंचों और  पंचों के  चुनाव के लिए आज मतदान हो रहे है | इनमें अम्बागढ़ चौकी, मोहला और मानपुर शामिल हैं। मतदान का समय सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रखा गया है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों  विकासखंडों में 422 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। तीसरे चरण में इन विकासखंडों की 185 ग्राम पंचायतों के 185  सरपंचों, 2 हजार 416 वार्ड पांचों, 47 जनपद सदस्यों और 5 जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। तीनो विकासखंडों में मतदाताओं की संख्या एक लाख 92 हजार 837 मतदाता हैं। इनमें 95 हजार 559 पुरुष और 97 हजार 278 महिला मतदाता शामिल हैं। 

https://youtu.be/nm3-_wN1G9Y

इन विकासखंडों में नक्सल अति संवेदनशील मतदान केंद्र 79,नक्सल संवेदनशील मतदान केंद्र 101, राजनैतिक संवेदनशील मतदान केंद्र  63 और सामान्य मतदान केंद्र 188 हैं।