राजनांदगांव : ब्रिटेन से आए चार लोगों को ट्रेस कर किया गया क्वारंटाइन

0
14

रिपोर्टर – मनोज चंदेल 

राजनांदगांव। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी के निर्देश पर ब्रिटेन से आए चार लोगों को ट्रेस कर क्वारंटाइन किया है। बताया गया कि चारों हाल ही में शहर पहुंचे है। चूंकि विदेश में कोरोना संक्रमण अभी भी काफी फैला हुआ है, इसलिए सावधानी बरतकर लोंगो को क्वारंटाइन किया गया है। डॉ. विकास राठौर और अखिलेश नारायण सिंह की टीम ने पूरी कार्रवाई की। बताया गया कि लोगों को ट्रेस करने के बाद सैँपल भी लिए गए है, जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है। विदेश से आए लोग शहर के अलग-अलग इलाकों से है। 3 पुरूष एवम 1महिला है |