Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पुलिस का अनोखा फरमान :नक्सलियों से आपकी जान को खतरा, ग्रामीणों से आग्रह अंदरूनी इलाका छोड़ सुरक्षित स्थल पर जाएं , मानपुर  पुलिस भेज रही सबको चेतावनी

रिपोर्टर -मनोज सिंह  चंदेल 

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला मुख्यालय से करीब 125 किमी दूर स्थित मानपुर ब्लॉक में जनप्रतिनिधियों की जान बचाने के लिए घर छोड़ने का अजीब नोटिस पुलिस ने जारी किया है। यह नोटिस मानपुर थाना प्रभारी की ओर से जारी किया गया है। इसमें जनप्रतिनिधियों व उनके परिजनों को सुरक्षित स्थान या रिश्तेदारों के घर चले जाने कहा गया है। नोटिस में बताया गया है कि इलाके के लगभग सभी जनप्रतिनिधि नक्सलियों के टारगेट में हैं।कभी भी नक्सली इनके साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। जिला पुलिस की टीम मानपुर, कोहका, मदनवाड़ा और सीतागांव थाने के माध्यम से यह नोटिस करीब 50 पंचायत प्रतिनिधियों तक पहुंचा चुकी है। लगातार नोटिस भेजने का काम अब भी जारी है। पुलिस के खुफिया तंत्र को जो इनपुट मिला है, उसमें नक्सलियों द्वारा लगातार जनप्रतिनिधियों को टारगेट करने का खुलासा हुआ है।

इसके पहले भी दिसंबर में नक्सलियों ने एक पत्र सार्वजनिक किया था, जिसमें करीब 40 लोगों को पुलिस का मुखबीर होना बताकर उनसे बदला लेने की धमकी दी थी। इसके बाद से इलाके में लगातार नक्सलियों की हरकत जारी है। मानपुर इलाके में नक्सलियों ने जनवरी में चार ग्रामीणों की हत्या कर दी थी। इनमें से तीन जनप्रतिनिधियों के परिजन थे।इनमें एक पूर्व सरपंच व वर्तमान महिला सरपंच के पति, दूसरा महिला उपसरपंच का पति और तीसरा ग्रामीण महिला सरपंच के ससुर थे। नक्सलियों ने इनकी आधी रात पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं मौके पर पर्चे फेंके जिसमें इन्हें पुलिस का मुखबीर बताया।चुनाव नहीं लड़ने पहले ही दे चुके थे धमकीनक्सलियों ने पंचायत चुनाव के दौरान आम ग्रामीणों को चुनाव नहीं लड़ने की धमकी दी थी,

ये भी पढ़े : काम की खबर : एसबीआई ATM के इस नियम का किया उल्लंघन, तो बैंक वसूलेगा जुर्माना, कही आप भी तो नहीं करते ऐसी गलती ….. 

Exit mobile version