छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,किडनैपिंग के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने बच्चे को नागपुर से किया सुरक्षित बरामद 

0
8

रिपोर्टर_मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में उड़ता पंजाब ढाबा संचालक के नाबालिक बेटे का अपहरण करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे चढ़े  आरोपियों को पुलिस ने छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश राज्यों से गिरफ्तार कर लिया है | दरससल करीब पंद्रह-सोलह दिन पहले दिनांक 10.10.2020 को ग्राम देवादा थाना सोमनी के पास स्थित उड़ता पंजाब ढ़ाबा के संचालक बलजीत सिंह के नाबालिक पुत्र के अपहरण होने की सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज दुर्ग विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी0 श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई, नगर पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्र के दिशा-निर्देश पर अज्ञात आरोपीगण एवं अपहृत बालक की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी सोमनी एवं जिला राजनांदगांव व दुर्ग की तकनिकी शाखा की संयुक्त टीम बना कर अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया दिनांक 12.10.2020 को राजनांदगांव पुलिस द्वारा अपहृत बालक को नागपुर महाराष्ट्र से बरामद किया गया था तत्पश्चात भिन्न-भिन्न जगहों पर दबिस देकर आरोपी (01) लल्लू उर्फ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को भिालाई से, (02) चंदन कुमार गुप्ता को ग्राम ओबरा, बिहार से (03) सुनील उर्फ रिंकू तिवारी को रीवा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल।