राजनांदगांव : आईपीएल  किक्रेट सटोरियो के विरुद्ध लालबाग पुलिस की बडी कार्यवाही,सट्टा खिलाते चार आरोपी गिरफ्तार , मोबाइल लैपटॉप समेत नगदी बरामद   

0
9

मनोज सिंह चंदेल 


 राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक निर्माणधीन मकान में कुछ लोग लैपटॉप व मोबाईल के माध्यम से IPL क्रिकेट मैच पर रूपये – पैसा का दांव लगाकर सट्टा खिलवा रहे हैं कि सूचना पर  मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की | इस दौरान निर्माधीन मकान के प्रथम तल में 04 व्यक्ति लैपटॉप व मोबाईल के माध्यम से दिल्ली कैपीटल व कलकत्ता नाईट राईडर्स के मैच में सट्टा खिलवा रहे थे | मौके से पुलिस को 04 नग मोबाईल , एक लैपटॉप ,  एक पेनड्राईव कीमती 35,400 /  नागपुर ( महाराष्ट्र ) के पास से 04 नग मोबाईल व एक नग लैपटॉप कीमती 44,00 के पास से 06 नग मोबाईल , एक लैपटॉप , एक नग एक्टिवा स्कूटी कीमती 110,000 व नगदी रकम 165,600 / रूपये कुल  कीमत 424,400 / रूपये बरामद किये है |