राजनांदगांव : ढाबा विवाद ने सोमवार शाम अचानक तूल पकड़ लिया, जब हाईवे किनारे स्थित एक ढाबे में चार युवकों ने चाकू और हॉकी स्टिक लहराकर हंगामा कर दिया। घटना उस समय हुई जब कुछ युवक, प्रार्थी के भाई को फोन पर गाली देने की बात को लेकर ढाबे पर पहुंचे और वहां विवाद खड़ा कर दिया। राजनांदगांव ढाबा विवाद की खबर फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया और पुलिस तुरंत हरकत में आई।
प्रार्थी ने सोमनी थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि दुर्ग निवासी शाहरूख, इजू इरानी, मुंसिफ खान उर्फ अद्दू पटेल और मुकेश उसके देवादा स्थित हाईवे ढाबे पर आए। उन्होंने आते ही गाली-गलौच शुरू की और चाकू व हॉकी स्टिक लहराते हुए ढाबे में उपद्रव किया। इस घटना से ढाबे में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।
शिकायत के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों—मुंसिफ खान उर्फ अद्दू पटेल और शाहरूख हुसैन—को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने फरार साथियों इजू इरानी और मुकेश के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों से एक धारदार चाकू और स्कूटी (CG 07 CK 4182 एक्टिवा) भी जब्त की है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान क्रमशः 25 वर्षीय शाहरूख हुसैन निवासी कसारीडीह बेरपारा और 21 वर्षीय मुंसिफ खान उर्फ अद्दू पटेल निवासी कसारीडीह दुर्ग के रूप में हुई है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं, दो अन्य आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।
