रिपोर्टर-मनोज सिंह चंदेल
राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने छुईखदान विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम देवरचा, बकरकट्टा रोड में 18 करोड़ रूपए की लागत से बन रहे पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीओ श्री केके पाल को इस पुल को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। एसडीओ श्री पाल ने बताया कि 18 करोड़ रूपए की लागत से 5 पुल का निर्माण किया जा रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस फोर्स से भी मदद मिल रही है। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. दिप्ती वर्मा, जनपद सीईओ श्री प्रकाश चंद तारम एवं तहसीलदार श्री प्रीतम साहू, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता, नायब तहसीलदार सुश्री ममता तिवारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने छुईखदान विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम कुम्हरबाड़ा में गौठान का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने गौठान के रख-रखाव में कमी, कार्य में विलंब होने पर नाराजगी जाहिर की। फरवरी में वर्मी बेड के लिए राशि स्वीकृत होने के बावजूद विलंब से वर्मी बेड बनाने पर तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वही गौठान का रख-रखाव ठीक तरह से नहीं होने के कारण ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित करने के निर्देश एसडीएम को दिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं से बात करते हुए कहा कि अच्छी गुणवत्ता का गोबर ही वर्मी बेड में डालें ताकि गुणवत्तापूर्ण वर्मी कम्पोस्ट तैयार हो। उन्होंने समूह की महिलाओं से वर्मी कम्पोस्ट बनाने के संबंध में लिए गए प्रशिक्षण की जानकारी ली। उन्होंने वर्मी बेड के ऊपर शेड लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. दिप्ती वर्मा, जनपद सीईओ श्री प्रकाश चंद तारम एवं तहसीलदार श्री प्रीतम साहू, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता, नायब तहसीलदार सुश्री ममता तिवारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने छुईखदान विकासखंड के ग्राम जंगलपुर में मशरूम उत्पादन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सौरभ जंघेल से मुलाकात की। सौरभ जंघेल ने बताया कि जंगलपुर में कम लागत एवं छोटे स्थान में ज्यादा से ज्यादा मशरूम उत्पादन के लिए विशेष संरचना तैयार की गई है। स्वसहायता समूह की 40 महिलाएं इस कार्य में जुड़ी हुई है। वहीं गांव एवं आस-पास के क्षेत्रों के 50 से 60 युवा इस कार्य में लगे हैं और कृषि कार्य भी कर रहे हैं। मशरूम का प्रोसेसिंग कर मशरूम सूप एवं मशरूम पॉवडर भी बनाया जा रहा है जो औषधीय गुणों से भरपूर है। यह डायबिटिज, हाईपरटेंशन जैसी बीमारियों को दूर करने में कारगर है। वहीं मशरूम से पापड़, बड़ी एवं अचार भी बनाया जा रहा है। कलेक्टर ने उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
कलेक्टर वर्मा ने वर्मी कम्पोस्ट एवं वर्मी उत्पादन का भी निरीक्षण किया। श्री सौरभ जंघेल ने बताया कि 50 वर्मी बेड यहां लगाए गए हैं और वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है। वर्मी कम्पोस्ट पैक करके विक्रय करने का कार्य भी किया जा रहा है। कृषि विभाग की ओर से भी मदद मिली है। वर्मी उत्पादन कर विक्रय भी किया जा रहा है। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. दिप्ती वर्मा, जनपद सीईओ श्री प्रकाश चंद तारम एवं तहसीलदार श्री प्रीतम साहू, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, नायब तहसीलदार सुश्री ममता तिवारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।