भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में बड़ा बदलाव हुआ है। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी को 70 साल की उम्र सीमा पार करने के बाद अपने पद से हटना पड़ा। संविधान के मुताबिक 70 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद कोई भी व्यक्ति इस पद पर नहीं रह सकता। इसके बाद बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अब वे बीसीसीआई के अगले चुनाव तक इस पद पर बने रहेंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में भारत सरकार ने नेशनल स्पोर्ट्स बिल 2025 संसद में पारित कराया है। इस बिल के तहत अब देश के सभी खेल संघों को एक समान कानून का पालन करना होगा। फिलहाल बीसीसीआई अपना अलग संविधान मानता है, जिसे सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में बनाया गया था। लेकिन नए कानून के लागू होने के बाद बीसीसीआई को भी इसमें समायोजन करना होगा।
हालांकि खेल मंत्रालय ने साफ किया है कि जब तक कानून अधिसूचित नहीं होता, तब तक सभी खेल संघ पुराने संविधान के अनुसार ही काम करेंगे। ऐसे में बीसीसीआई अगले पांच महीनों तक चुनाव टाल नहीं सकता। अगर बोर्ड ने देरी की, तो सुप्रीम कोर्ट की लोढ़ा कमेटी दखल दे सकती है। साथ ही आईसीसी की ओर से भी प्रतिबंध का खतरा मंडरा सकता है।
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में हुई एपेक्स काउंसिल मीटिंग में रोजर बिन्नी ने हिस्सा नहीं लिया था और उनकी जगह राजीव शुक्ला ने बैठक की अध्यक्षता की। यही वजह है कि अब वे बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कामकाज संभालेंगे।
