exclusive interview: अबकी बार लबरा राजा राज्य के पार, ये मुख्यमंत्री चरित्र हत्या करता है, राजेश मूणत की ललकार-भ्रष्ट है बघेल सरकार…Watch Video

0
32

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नौजवान नेताओ की बाहें फड़कने लगी है,शिक्षित बेरोजगार नौजवानो को रोजगार देने के बजाए PSC के जरिए मुख्यमंत्री के अयोग्य करीबियों को तश्तरी में परोसकर DSP और डिप्टी कलेक्टर बनाया जा रहा है,मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार ही इस प्रदेश की प्रगति में बाधक बन गए है,नतीजतन राजनीति में धन कमाने का उपक्रम खुल जाने से मुख्यमंत्री बघेल जैसे नेताओ की ऐश है। उनका मानना है कि उनकी और बघेल की राजनीति में जमीन-आसमान का फर्क है,वो अपने फायदे के लिए किसी की चरित्र हत्या नहीं करते।

News Today Cg से चर्चा करते हुए मूणत बताते है कि उनकी जुबान किसी को ख़राब लग सकती है,लेकिन उनका मकसद साफ़ है,समस्या का निराकरण कैसे हो ? इस सार्वजानिक जीवन में उन्होंने अपने पिता से लेकर बड़े-बुजुर्गो से यही सीखा है,पीड़ितों को हकीकत बताओ,काम का सिस्टम समझाओ,नियमानुसार जनता को उसका हक़ दिलवाओ,इसमें क्या राजनीति ? हम इस बघेल सरकार को उसके असल ठिकाने भेजेंगे। मूणत में छत्तीसगढ़ की माटी इस कदर घुल-मिल चुकी है कि उनका नाम भी अब छत्तीसगढ़ महतारी के योग्य बच्चो में गिना जाने लगा है। 

रायपुर: बीजेपी के युवा मोर्चे से राजनैतिक सफर की तेज़ रफ़्तार के साथ राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ में खूब सुर्खियां बटोरी है।संयुक्त मध्यप्रदेश के दौर में बीजेपी के कई बड़े नेताओ की शागिर्दी में मूणत ने जो सीखा वो अपनी जुबान ही नहीं बल्कि व्यवहार में भी उतारा।

बीजेपी का यह नेता मुंहफट जरूर है,लेकिन यही इसकी खूबी है,सरकारी कामकाज हो या फिर नेताओ के दरबार में आने वाली शिकायते,राजेश मूणत का अपना ही अंदाज़-ए-बयां है।

मुँह में अग्निबाण और मौजूदा व्यवस्था में कार्यो के निपटारे का सामंजस्य इस नेता की कार्यप्रणाली का अभिन्न हिस्सा है,हकीकत वो भी खरी-खरी। जायज कार्यो में फ़ौरन कार्यवाही और ना’जायज उधेडबुन और तिकड़म से खुल्लम खुल्ला किनारा करने वाले राजेश मूणत पूरे पौने पांच सालो से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निशाने।

इन वर्षो में कांग्रेस की बघेल सरकार ने राजेश मूणत के निपटारे के दर्जनों प्रयास किए लेकिन साल दर साल सारे प्रयास विफल साबित हुए।

पार्टी कार्यकर्ता से लेकर बीजेपी सरकार में कई वर्षो तक मंत्री रहे मूणत आज भी उतने ही दम ख़म के साथ सडको पर उतरते है,जैसे 23 बरस पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री अजित जोगी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकने में सक्रीय रहे थे। बदले दौर में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर भूपेश बघेल है,तो अपराधों और भ्रष्टाचार से घिरी उनकी सरकार।

राजेश मूणत के आज भी तेवर वही है,जो युवा मोर्चा के नौजवानो के भीतर,उम्र के इस मोड़ में धड़क रहा है। मूणत ने साफ़ किया है कि अबकी बार,बघेल राज्य के “पार”। उनका मानना है कि सेवा के मिशन को अपराध और धनलिप्सा में तब्दील कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की ढाई करोड़ जनता के साथ विश्वासघात किया है।

मूणत का दावा है कि अब बघेल सरकार जनता की अदालत में है,उसके सिर पर नौजवानो, महिलाओ और जरुरतमंदो के सपने तोड़ने का ठीकरा फोड़ना शुरू हो गया है। उनके मुताबिक अब जनता असलियत से वाकिफ हो गई है। उनका दावा है कि यही पीड़ित इस बार प्रदेश में झूठ बोलकर सत्ता हासिल करने वालो को सबक सिखाएंगे। देंखे वीडियो…..