Rajesh Awasthi: छत्तीसगढ़ी अभिनेता और BJP नेता राजेश अवस्थी का हार्ट अटैक से निधन, CM साय ने दी श्रद्धांजलि

0
18

रायपुर: Rajesh Awasthi: छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता और बीजेपी नेता राजेश अवस्थी का हार्ट अटैक से निधन हो गया. निधन से पहले गरियाबंद में नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान रविवार रात अचानक राजेश अवस्थी के सीने में दर्द उठा. जब उनके कार्यकर्ता उन्हें जिला अस्पताल ले गए तो वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 41 वर्षीय राजेश अवस्थी अभिनेता होने के साथ छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के पहले अध्यक्ष भी थे.

राजेश अवस्थी मूलतः छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के रहने वाले थे, लेकिन लंबे समय से रायपुर में रहकर छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम कर रहे थे. उन्होंने कई हिट फिल्में भी दी. राजेश अवस्थी छत्तीसगढ़ में चल रहे है नगर निकाय चुनाव में काफी सक्रिय थे. अपने गृह क्षेत्र गरियाबंद में बीजेपी के लिए डोर टू डोर लगातार प्रचार कर रहे थे. इस दौरान रात करीब 11:15 बजे उनके सीने में तेज दर्द उठा. इसके बाद उन्हें गरियाबंद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. हरीश चौहान ने करीब 11:30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजेश अवस्थी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक राजेश अवस्थी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. सीएम साय ने कहा की राजेश अवस्थी का जाना छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग के लिए अपूरणीय क्षति है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने कहा कि आज हम सब बेहद दुखी हैं. बीजेपी के सिपाही और संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक और छत्तीसगढ़ के गौरव राजेश अवस्थी के निधन का समाचार सुन मन आहत है. हमने एक समर्पित कार्यकर्ता खो दिया. जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती.

बीजेपी ने राजेश अवस्थी के निधन के चलते नगर निकाय चुनाव के घोषणा पत्र लॉन्च कार्यक्रम को स्थगित कर दिया. यह कार्यक्रम आज 12:00 बजे होना था. अब बीजेपी अपना घोषणा पत्र शाम 4:00 बजे बेहद ही साधारण तरीके से जारी करेगी. नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अपना थीम सॉन्ग भी लॉन्च करने वाली थी, जिसे रद्द कर दिया गया है.

राजेश अवस्थी ने सबसे पहले फिल्म ‘माया देदे माया लेले’ में काम किया था. इसके बाद उनकी फिल्म माया-2 और टूरा चायवाला भी काफी चर्चित रही. इन फिल्मों में ऑडियंस ने राजेश अवस्थी को बेहद पसंद किया था. एक्टिंग के साथ-साथ राजेश अवस्थी स्टेज परफॉर्मर और एक बेहतरीन सिंगर भी थे. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव में भी कई बार परफॉर्म कर चुके थे. साथ ही उन्होंने कुछ फिल्मों में लाइन प्रोड्यूसर का काम भी किया था.