Sunday, September 22, 2024
HomeChhatttisgarhफेसबुक पर महिला की आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में राजधानी...

फेसबुक पर महिला की आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में राजधानी पुलिस ने युवा भाजपा नेता को किया गिरफ्तार , आईटी एक्ट के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध

रायपुर/ इंटरनेट मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो अपलोड करना या फिर किसी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करना न केवल प्रतिबंधित है, बल्कि कानूनन अपराध भी है। इसके बावजूद बड़ी तादाद में लोग इस तरह की हरकतों को अंजाम देने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर में सामने आया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर राजधानी पुलिस ने एक युवा भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता महिला ने 2018 में गुढ़ियारी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में बताया था कि विवेक भंडारी नाम के युवक ने फेसबुक पर महिला की अश्लील वीडियों और फोटो अपलोड़ की थी। पीड़िता के मना करने के बाद भी आरोपी लगातार फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था। इस बात से आहत होकर महिला ने गुढ़ियारी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। महिला की शिकायत के बाद आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ धारा 509,67 आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया था।

ये भी पढ़े : अजीबोगरीब मामला : शादी की फरियाद लेकर महिला थाने पहुंचा 2 फुट का ये युवक , बोला – मैं बहुत परेशान हूं ,कब तक कुंवारा रहूंगा ‘प्लीज मैडम मेरी शादी करवा दो’ , जाने पूरा मामला……

साइबर सेल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी विवेक मोनू भंडारी मूलतः डोंगरगढ़ का रहने वाला है। इसके साथ ही वह डोंगरगढ़ भाजपा मंडल का महामंत्री भी है। राजधानी पुलिस ने मोनू को डोंगरगढ़ से ही गिरफ्तार किया है। आरोप है कि मोनू ने फेसबुक पर एक महिला की आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दी थी।शिकायत पर उसके खिलाफ आईटी एक्ट का अपराध कायम किया गया था। तब से वह फरार था। इस मामले में पुलिस तफ्तीश और आरोपित से पूछताछ कर रही है। भाजपा मंडल महामंत्री डोंगरगढ़ के इस नेता के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img