राजस्थान राजनैतिक संकट : उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए सचिन पायलट, 3 मंत्रियों पर भी गिरी गाज, गोविंद सिंह डोटसरा होंगे नए प्रदेश अध्यक्ष, राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे गहलोत

0
9

जयपुर / राजस्थान में जारी सियासी खींचतान में मंगलवार को बड़ा उलटफेर हुआ | कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट पर एक्शन लेते हुए उन्हें उपमुख्यमंत्री पद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया है | साथ ही सचिन पायलट के समर्थन वाले मंत्रियों को भी हटा दिया गया है | इसी के साथ अब अशोक गहलोत एक बार फिर इस सियासी दंगल में विजेता बनकर सामने आए हैं | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होटल से निकलकर राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंच चुके है |  गहलोत राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र सौंप सकते हैं | 

रणदीप सुरजेवाला ने घोषणा करते हुए बताया कि सचिन पायलट की जगह अब राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह को राजस्थान कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा युवा विधायक गणेश गोगरा को राजस्थान प्रांत युवा कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा हुई है तथा हेम सिंह शेखावत को राजस्थान प्रदेश सेवादल का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।  

रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी तथा पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में सचिन पायलट बागी मंत्रियों से तथा विधायकों से लगातार संपर्क की कोशिश की गई। शीर्ष नेतृत्व ने खुद सचिन पायलट से आधा दर्जन बार बात की गई, कार्यसमिति के 2 सदस्यों ने दर्जनों बार बात की, प्रभारी वेणुगोपाल जी ने अनेकों बार बात की। लेकिन इतनी बार बात होने पर भी सचिन पायलट नहीं माने हैं जिसकी जह से यह फैसला लिया गया है। 

इस बीच सचिन पायलट खेमे से भी एक बयान सामने आया है। दीपेंद्र सिंह, विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा ने बयान जारी करके आरोप लगाया है कि सचिन पायलट को प्रताड़ित किया जा रहा है। सचिन पायलट और हमें एसओजी के जरिए नोटिस भिजवाकर बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है।