Rajasthan Police Exam Centre Location: राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल के पद के लिए री-एग्जाम के एग्जाम सेंटर की लोकेशन जारी कर दी है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम 02 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा पहले 14 मई 2022 को दूसरी शिफ्ट में आयोजित होने वाली थी और स्थगित कर दी गई थी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक (या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से) के माध्यम से अपने एग्जाम सेंटर की डिटेल चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक “दिनांक 2 – जुलाई -2022 को आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में परीक्षा केंद्रों में प्रवेश का समय प्रातः 6 बजे से प्रातः 7 बजे तक है. अभ्यर्थी को निर्धारित समय प्रातः 7 बजे के उपरांत परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.”
पेपर ओएमआर शीट पर होगा. रीजनिंग और कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध और इससे संबंधित कानूनी प्रावधान, राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, कला और आर्थिक स्थिति पर 150 नंबर के 150 सवाल होंगे.
How to Check Rajasthan Police Exam Centre Location?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले Rajasthan Police की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर ‘Click Here To Know Your District Location Of Re-Exam Of Rajasthan Constable Recruitment 2021(Re-Exam of 14-May-2022, Second Shift) Police’ का लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें.
क्लिक करते ही आप अब नई वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर पहुंच जाएंगे.
अब ‘Know Your Centre Location’ पर क्लिक करें. अब एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि आदि डालकर अपना रीएग्जाम सेंटर चेक करें.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 13 मई 2022 (शुक्रवार), 14 मई 2022 (शनिवार), 16 मई 2022 (सोमवार) को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी और 15 मई 2022 की दूसरी शिफ्ट की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.