अजमेर: Rajasthan News: जयपुर के अजमेर रोड स्थित भांकरोटा इलाके में आज सुबह एक भीषण आग लगने की घटना सामने आई। इस हादसे में पेट्रोल पंप सहित कई वाहन आग की चपेट में आ गए। प्राथमिक जानकारी के अनुसार घटना एक सीएनजी वाहन में आग लगने के कारण हुई, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पेट्रोल पंप पर खड़े एक वाहन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पास में खड़े अन्य वाहनों और पेट्रोल पंप को अपनी चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में करीब 10 से 12 लोग झुलस गए हैं। इनमें से 7 को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे में पेट्रोल पंप पूरी तरह जलकर खाक हो गया है और कई सीएनजी वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 20 से अधिक गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के इलाकों को खाली कराया गया और यातायात को डायवर्ट किया गया।
जयपुर पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल का जायजा लेकर हादसे के कारणों की जांच के लिए एक टीम गठित की है। अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह घटना लापरवाही के कारण हुई लग रही है। हादसे से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी है और घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। इसी बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों से मिलने एसएमएस अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।