प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास पर राजस्थान सरकार ने जताया विश्वास , पत्नी मंजू शर्मा बनीं लोक सेवा आयोग की सदस्य ,कुमार विश्वास की कांग्रेस से बढ़ती नजदीकियों पर बीजेपी और आप पार्टी की निगाहें

0
9

जयपुर / प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य नियुक्त की गई है | आज जब राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा खुला तो लोगों के बीच सबसे चौंकाने वाला नाम कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा का आया |  मंजू शर्मा को राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य बनाने के राजस्थान सरकार के फैसले को कई लोग आश्चर्य और कांग्रेस की भविष्य की राजनीति से जोड़कर देख रहे है | हालांकि मंजू शर्मा राजस्थान की ही रहने वाली है |  जबकि राज्य के पुलिस महानिदेशक डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने VRS लेने के बाद आज ही राजस्थान लोकसभा आयोग के अध्यक्ष का पद संभाला है  | 

डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव करीब 8 महीने पहले ही सेवानिवृत्त हो गए थे. भूपेंद्र ने वीआरएस के लिए आवेदन किया था. राज्य सरकार ने अब उनकी अर्जी को स्वीकार कर लिया  |  इसके साथ ही आज उन्हें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप दी |  मुख्यमंत्री गहलोत ने पिछले साल अगस्त में ही भूपेंद्र को डीजीपी के पद पर 2 साल के लिए नियुक्त किया था |  उनका कार्यकाल 30 जून 2021 तक है, मगर उससे पहले ही उन्होंने पद छोड़ने की इच्छा जताई थी | इसके अलावा  पत्रकार जसवंत राठी , गहलोत सरकार में वित्त विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस निरंजन आर्य की पत्नी संगीता आर्य को भी राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य बनाया गया है |  संगीता आर्य 2013 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं |      

 कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा अजमेर के सिविल लाइंस इलाके में भौंपो का बड़ा इलाके में निवासरत है | वे 1994-95 में हिंदी की प्राध्यापक नियुक्त हुई थीं | राजस्थान में नौकरी के दौरान उनकी मुलाकात कवि कुमार विश्वास से हुई और दोनों ने शादी कर ली थी | मंजू शर्मा के राजस्थान लोक सेवा आयोग में नियुक्ति को लोग राजनीतिक नजरिए से भी देख रहे हैं | कई जगह यह चर्चा भी आम है कि क्या कुमार विश्वास और कांग्रेस की नजदीकियां बढ़ रही हैं | पिछले साल भी अशोक गहलोत सरकार ने कला संस्कृति विभाग के एक कार्यक्रम में कुमार विश्वास को बुलाया था | राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि आने वाले दिनों कुमार विश्वास कांग्रेस की गोद में बैठ जाए तो कोई हैरानी वाली बात नहीं है |