Saturday, September 21, 2024
HomeNationalराजस्थान एपिसोड से घबराये महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, चेतावनी देते हुए...

राजस्थान एपिसोड से घबराये महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, चेतावनी देते हुए कहा- मेरी सरकार गिरानी है तो गिराओ, फिर देखता हूं’, अब महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस की सुगबुगाहट तेज, उड़ी सरकार की नींद, खुद के सामना में दिखाई तल्खी

मुंबई वेब डेस्क / राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच महाराष्ट्र में भी ऑपरेशन लोटस की सुगबुगाहट तेज हो गई है | एनसीपी के अलावा शिवसेना और कांग्रेस के कई विधायक सरकार से नाराज चल रहे है | दरअसल शिवसेना के कई विधायक कांग्रेस सरकार के साथ पटरी नहीं बैठ पाने के कारण खफा है, तो कांग्रेसी विधायक शिवसेना की विचारधारा से | इस बीच सत्ता में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए एनसीपी के कई विधायक हाथ -पैर मार रहे है | तीनों ही दलों के असंतुष्ट खेमे को राजस्थान एपिसोड से काफी उम्मीदे है | उनके रुख को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की नीदं उड़ गई है |

उधर एक इंटरव्यू में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी घबराहट मीडिया के सामने जाहिर की है | उन्होंने कहा है कि जिस किसी को मेरी सरकार गिरानी है वो गिराए, मैं अभी देखता हूं | उन्होंने कहा कि इंतजार किसका है? अब सरकार गिराओ, सरकार तीन पहियों वाली है, लेकिन वह गरीबों का वाहन है | पर स्टेरिंग मेरे ही हाथ में है | बुलेट ट्रेन या रिक्शा में चुनाव करना पड़ा तो मैं रिक्शा ही चुनूंगा | उद्धव ठाकरे को आशंका है कि मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसा एपिसोड महाराष्ट्र में भी हो सकता है |

उद्धव ने कहा कि मैं गरीबों के साथ ही खड़ा रहूंगा | मेरी यह भूमिका मैं बदलता नहीं हूं | कोई ऐसी सोच न बनाए कि अब मैं मुख्यमंत्री बन गया हूं, मतलब बुलेट ट्रेन के पीछे खड़ा रहूंगा | उद्धव ने अपनी ही पार्टी शिवसेना के मुखपत्र सामना से बात करते हुए इस तरह के वक्तव्य दिए है | राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि महाराष्ट्र सरकार बचाने के लिए सामना में सीएम ने इस तरह से चेतावनी दे कर बीजेपी को आगाह किया है | उद्धव ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है, लेकिन रास्ता निकालेंगे |

विपक्ष का ऑपरेशन लोटस महाराष्ट्र में सफल होगा या नहीं? इस सवाल के जवाब में महाराष्ट्र सीएम ने जबरदस्त तल्खी दिखाई है | उन्होंने कहा कि करके देखो ना | मैं भविष्यवाणी कैसे करूंगा? आप करके देखो | जोड़-तोड़ करके देखो | एक महत्वपूर्ण मुद्दा क्या है कि ऐसा कोई भी विपक्षी नेता दिखाओ जो दूसरी पार्टी में जाकर सर्वोच्च पद पर पहुंचा है, मुख्यमंत्री बना है | सीएम उद्धव ने कहा कि आपको आपकी पार्टी में ऐसा क्या मिलता नहीं है कि आप दूसरी पार्टी में जाते हैं | कई जगह पर ऐसे उदाहरण हैं | ऐसे तोड़फोड़ होता है उसके पीछे ‘इस्तेमाल करो और फेंक दो’ यही नीति सबने अपनाई है | उद्धव ने गर्मजोशी के साथ इस सवाल का जवाब दिया |

उधर विपक्ष के तीन पहियों वाली सरकार के आरोप पर उद्धव ने कहा कि सरकार तीन पहियों वाली है, लेकिन वह गरीबों का वाहन है | मैंने इतना ही कहा कि मैं मुख्यमंत्री होने के नाते सर्वांगीण विकास करूंगा | लोग मेरे साथ हैं इसलिए मैं बुलेट ट्रेन ले आऊं, ऐसा नहीं है, जब तक कि वो सर्वमत से ना हो | इसलिए तीन पहिया तो तीन पहिया | वह एक दिशा में चलती है ना | फिर आपका पेट क्यों दुखता है?

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में टीआई समेत 5 पुलिसकर्मियों को मिली नई पदस्थापना, इस बहुचर्चित केस में एक साल पहले हुए थे निलंबित, देखे आदेश

उन्होंने बीजेपी पर पटलवार करते हुए सवाल पूछा कि केंद्र में कितने पहिये हैं? हमारी तो ये तीन पार्टियों की सरकार है | केंद्र में कितने दलों की सरकार है, बताओ ना? पिछली बार जब मैं एनडीए की मीटिंग में गया था, तब तो 30-35 पहिए थे | मतलब रेलगाड़ी थी |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img