महाराष्ट्र का ओवैसी है राज ठाकरे , अजान- हनुमान चालीसा विवाद ने पकड़ा तूल ,शिव सेना नेता संजय राउत भड़के MNS पर प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट पर प्रशासन

0
12

मुंबई।लाउडस्पीकर को लेकर चल रही राजनीति अब अपने चरम पर आ पहुंची है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने लाउडस्पीर-अजान विवाद पर टिप्पणी करते हुए MNS प्रमुख राज ठाकरे को महाराष्ट्र का ओवैसी बताया है. दरअसल, संजय राउत ने लाउडस्पीकर विवाद पर बात करते हुए पहले बीजेपी पर हमला बोला फिर एमएनएस चीफ राज ठाकरे पर वार करते हुए कहा कि, बीजेपी के लिए राज ठाकरे महाराष्ट्र के ओवैसी हैं.

संजय राउत ने आगे कहा कि, जो काम उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने किया वहीं काम बीजेपी महाराष्ट्र में राज ठाकरे के जरिए करवाना चाहती है. संजय राउत के इस बयान के बाद सामना कार्यालय के बाहर पोस्टर लगा दिखा. इस पोस्टर में लिखा है, ‘आपने किसको ओवैसी बताया? संजय राउत आप अपना लाउडस्पीकर बंद करें.’ वहीं, जानकारी के मुताबिक, ये पोस्टर एमएनएस ने लगाया है या किसी और ने इसकी पुष्टी नहीं हो सकी है.

पुणे शहर में हनुमान चालिसा का पाठ

दरअसल, महाराष्ट्र में इन दिनों मस्जिद में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर राजनीति गर्मायी हुई है. वहीं, आज हनुमान जयंती के मौके पर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे पुणे शहर में हनुमान चालिसा का पाठ करने वाले हैं. इसको लेकर मनसे ने एक पोस्टर भी जारी किया था जिसमें लोगों से महाआरती में शामिल होने को कहा गया.