रायपुर के इस स्टील कारोबारी के ठिकानों पर आईटी की दबिश, बड़ी संख्या में पहुँचे अधिकारी, जारी हैं कार्यवाही

0
12

रायपुर| रायपुर के स्टील कारोबारी ‘जैन ब्रदर्स’ के अलग-अलग ठिकानों पर आज सुबह-सुबह आयकर विभाग की रेड पड़ी हैं| मिली जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में अधिकारीयों की टीम पहुंची हैं. इस कार्यवाही से कारोबारी मालिकों में हडकंप मचा हुआ हैं |बता दें, स्टील कारोबारी मालिकों में जैन ब्रदर्स एंड संस संजय जैन, विमल जैन और विजय जैन शामिल हैं। फिलहाल अब तक आयकर विभाग की कार्यवाही जारी हैं|

ये भी पढ़े : नए लेबर कोड के तहत अब कर्मचारियों को मिल सकती है हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी, नए मसौदे पर सरकार कर रही है विचार