रायपुर। राजातालाब इलाके में टू-व्हीलर हटाने को लेकर दो परिवारों के बीच जबरदस्त विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों परिवार की महिलाएं एक-दूसरे पर टूट पड़ीं। मां-बेटी की जोड़ी ने पड़ोस में रहने वाली महिला को जमकर पीटा। अब इस मामले में पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
Sawan Second Somvar 2022: सावन के दूसरे सोमवार पर इन शुभ मुहूर्त में करें शिव की आराधना, जानें पूजा विधि
नूरानी चौक के पास रहने वाली मिनी काला नाम की महिला ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाली महिला नीतू कुक्षत्री, उसके बेटे सुधांशु और बेटी अंकिता ने मुझ पर हमला किया। मिनी का दावा है कि वह अपनी नानी सास के लिए खाना पहुंचाने अस्पताल जा रही थी। उसने रास्ते में खड़ी पड़ोसी की स्कूटी को हटाना चाहा तो यह देखकर कुक्षत्री परिवार उस पर टूट पड़ा। मारपीट में उसके कपडे़ भी फट गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मिनी काला और पड़ोसी नीतू कुक्षत्री के बीच पुराना विवाद है। मारपीट की घटना के सामने आने के बाद नीतू कुक्षत्री ने बताया कि मिनी काला ने हमारे घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काटे और कैमरों में तोड़फोड़ की थी।