छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर बना कोरोना का हॉट स्पॉट, आज मिले 752 पॉजिटिव मरीज

0
7

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है, भयावह स्तिथि होते जा रही है। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 2400 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। वहीं 56 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वही राज्य में कोरोना संक्रमित 1 मरीज की मौत हुई है।

आज प्रदेश में कोरोना के 48 हज़ार 832 सैम्पलों की जांच हुई। नए 2400 नए मरीज को मिलकर अब राज्य में कुल 6905 कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुँच गई है। रायपुर जिला हॉट स्पॉट बना हुआ है। आज जिले में 752 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

आज पाए गए मरीज के बाद प्रदेश में अब तक 10 लाख 14 हजार 528 कोरोना मरीज पाए गए हैं और 9 लाख 94 हजार 17 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना से जान गवाने वालों की संख्या 13606 है।