रायपुर : रायपुर प्रेस क्लब चुनाव स्थगित हो गया है। वर्तमान में प्रेस क्लब के स्वयंभू पदाधिकारियों ने एक तरफा चुनाव का ऐलान कर दिया था। इस चुनाव में धांधली बरते जाने की आशंका के बीच कार्यालय रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्थाएँ छत्तीसगढ़ ने चुनावी प्रकिया पर ही विराम लगा दिया है। बताया जाता है, कि मौजूदा पदाधिकारियों ने दोबारा प्रेस क्लब में काबिज़ होने के लिए कई गैर कानून हथकंडे अपनाए थे। इसकी शिकायत कई पत्रकारों ने राज्य सरकार और कार्यालय रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्थाएँ से की थी।

जानकारी के मुताबिक, रायपुर प्रेस क्लब की मौजूदा कार्यकरणीय को दरकिनार करते हुए कलेक्टर रायपुर द्वारा नामित प्रशासनिक अधिकारी को बतौर प्रशासक प्रेस क्लब की जिम्मेदारी सौंपे जाने का फरमान जारी किया गया है। आदेश में इसका स्पष्ट उल्लेख भी किया गया है। फिलहाल, नए आदेश के सामने आने के बाद प्रेस क्लब के पुराने पदाधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई है। सूत्र यह भी तस्दीक करते है, कि प्रेस क्लब की आड़ में धन उगाही और अपराधिक गतियों को लेकर कई पदाधिकारियों के खिलाफ जल्द ही FIR भी दर्ज हो सकती है ।


