नशे के कारोबार पर रायपुर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही, ग्राहक की तलाश कर रहा गांजा विक्रेता गिरफ्तार

0
10

रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है। जिसके लिए राजधानी पुलिस सत्त प्रयास में है। वहीं इस क्षेत्र में रायपुर पुलिस को बड़ी सफलजता मिली है। बता दें कि 1 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी शुभम दुबे को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत गांधी उद्यान पास एक व्यक्ति गांजा बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर व्यक्ति को चिन्हांकित किया गया एवं बैग में रखें गांजा के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया।

नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शुभम दुबे उर्फ शिब्बू निवासी सुंदर नगर डी डी नगर रायपुर का होना बताया। टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से 01 किलोग्राम गांजा कीमत लगभग 5,000/-रूपये जप्त कर आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना आजाद चैक के सुपुर्द किया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना आजाद चैक में अपराध क्रमांक 38/21 धारा 20ए नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। गिरफ्तार आरोपी – शुभम दुबे उर्फ शिब्बू पिता प्रकाश दुबे उम्र 26 साल निवासी रोहणीपुरम तालाब के पास सुंदर नगर थाना डी.डी.नगर रायपुर।