रायपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , कोकिन का व्यापार करने वाला विदेशी नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार

0
6

रायपुर / नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है. राजधानी पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर पुलिस ने कोकीन की पैडलिंग करने वाले नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस मामले में अबतक 1 महिला आरोपी सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम पैट्रिक यूबीके बावको (उम्र-38) है जो मुंबई के नाला सुपारा इलाके का रहने वाला है. वह पहले ही गिरफ्तार रायडेन बेथेलो और श्रेयांश झाबक को एम.डी.एम.ए./कोकिन की सप्लाई करता था.रायपुर की कोतवाली सीएसपी अंकिता शर्मा ने बताया, थाना कोतवाली के अंतर्गत बैरन बाजार स्थित पॉलीटेक्निक कालेज के पास 30 सितंबर को श्रेयांस झाबक और विकास बंछोर को किया गिरफ्तार किया गया था.

अब उन्हीं की निशान देही से अवैध व्यापार करने वाले कुछ बड़े नामों का खुलासा हुआ है.आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने सायबर सेल और थाना कोतवाली की संयुक्त टीम का गठन किया था. आरोपी रायडेन बेथेलो ने इस नाइजीरियन गैंग से श्रेयांश झाबक और विकास बंछोर की मुलाकात कराई थी.नाइजीरियन गैंग से मुलाकात के बाद आरोपी श्रेयांश झाबक ‘जैक’ बनकर इस गैंग के साथ रायपुर में ड्रग्स का कारोबार करता था. नाइजीरियन गैंग के सदस्य देश के अलग-अलग राज्यों में भी एम.डी.एम.ए./कोकिन की सप्लाई करते हैं.