RAIPUR NEWS: राजधानीवासियों के लिए जरुरी खबर, आज दो घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल और डीजल पंप, ये है वजह

0
126

रायपुर। RAIPUR NEWS: राजधानीवासियों के लिए एक जरूरी खबर है. आज शहर के सभी पेट्रोल-डीजल पंप दो घंटे के लिए बंद रहेंगे. यह फैसला रायपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने लिया है. एसोसिएशन ने बताया कि दम्मानी पेट्रोल पंप के संचालक विजय कुमार दम्मानी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पेट्रोल-डीजल पंप दो घंटे बंद रहेंगे.

रायपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने अपने एक सदस्य को श्रद्धांजलि देने के लिए आज दो घंटे पेट्रोल-डीजल पंप बंद रखने का फैसला किया है. शोक सभा के दौरान दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक शहर के सभी पेट्रोल-डीजल पंप बंद रहेंगे. तीन बजे के बाद फिर से पेट्रोल-डीजल पंप संचालित किए जाएंगे.

बता दें कि विजय कुमार दम्माणी का 11 जून को सुबह 3.30 बजे निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 1 बजे उनके निवास स्थान (32 बंगला) अशोक रतन से मारवाड़ी मुक्ति धाम के लिए रवाना होगी.