RAIPUR NEWS: राजधानी में जमकर कहर बरपा रहा हैं ‘हीटवेव’, 44 से 45 के बीच पहुंचा तापमान, जारी हुआ मौसम विभाग का अलर्ट

0
53

रायपुर: RAIPUR NEWS: देश में अभी नौतपा का दौर चल रहा हैं। गर्मी अपने पूरे शबाब पर हैं। बात करें छत्तीसगढ़ के तीन संभाग रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर की तो यहां के जिलों में पारा 40 डिग्री से पार जा चुका हैं। इन शहरों में दिन में धूप तो रातों में उमस कहर ढा रहा हैं।

छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्यवाही की ओर ED, बहुमुखी कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा गिरफ्त में? टुटेजा एंड कंपनी की बेनामी संपत्ति ठिकाने लगाने के मामले में पूछताछ शुरू, सौम्या – रानू के अलावा भ्रष्टाचार की कई महारानियों पर भी कस सकता है शिकंजा….

प्रदेश में तापमान की बात करें तो बड़े शहरों में यह तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुँच चुका हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने लू को लेकर अलर्ट जारी किया हैं। बताया गया हैं कि आज मंगलवार को भी तापमान 45 से अधिक रहेगा। ऐसे में लोग घरो से बहार निकलने पे एहतियात बरतें। ज्यादा जरूरी होने पर बचाव के उपायों के साथ सफर करें।