रायपुर: RAIPUR NEWS: शहीद STF जवान भरत लाल साहू को रायपुर में श्रद्धांजलि दी गई। चौथी बटालियन माना में शहीद जवान भरत लाल साहू के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। सीएम साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि बीजापुर में जहां पर नक्सलियों ने आईईडी बम रखा था। इसकी की चपेट में आने से 2 जवान 17 जुलाई की रात शहीद हो गए। शहीद भरत लाल साहू राजधानी रायपुर के मोवा इलाके में रहने वाले हैं।
भरत का 2 साल का बेटा है ओर दो बेटियां भी हैं। एक पांचवी में पढ़ती है और दूसरी तीसरी में पढ़ती है। कल मीडिया से बातचीत में परिवार वालों ने कहा कि, शहीद भारत साहू से उनकी बात 2 दिन पहले ही हुई थी। लेकिन तब किसी को यह नहीं पता था कि, वो इस तरह सभी को छोड़कर चला जाएगा। साथ ही कहा कि, 1 जुलाई को ही छुट्टी खत्म हुई थी। इसके बाद वो घर से ड्यूटी के लिए गया हुआ था। लेकिन वापस लौटकर नहीं आया।