RAIPUR NEWS: पंजाब के 3 युवक रायपुर के लॉज से गिरफ्तार, 3.85 ग्राम हेरोइन बरामद, ट्रक और बस से लाते थे माल

0
54

रायपुर: RAIPUR NEWS: रायपुर के एक लॉज से पुलिस ने पंजाब के 3 युवकों को हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी इस मादक पदार्थ को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3.85 ग्राम हेरोइन बरामद की है। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।

रायपुर की आमानाका पुलिस को सूचना मिली थी कि टाटीबंद चौक के पास छत्तीसगढ़ लॉज के एक कमरे में पंजाब के दो युवक ठहरे हुए हैं। उनके पास मौजूद मादक पदार्थ को बेचने के लिए वे ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने होटल के कमरे में जाकर रेड मारा। इस दौरान तरनतारन जिला पंजाब के रहने वाले आकाशदीप सिंह और हरप्रीत सिंह और अवतार सिंह मिले। पुलिस ने आरोपियों के सामानों की जांच पड़ताल की।

आरोपियों के पास से जांच पड़ताल में उनके कब्जे से 3.85 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ। आरोपी ने बताया कि इसे वो पंजाब से रायपुर ट्रक और बस के माध्यम से बेचने के लिए लेकर आए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत एक्शन लिया है।