रायपुर सांसद ने अफसर को लगाई जमकर फटकार ,साफ़-सफाई की समस्या पर भड़के सुनील सोनी ने फोन पर ली क्लास ,कहा- यहां आओ, खड़े हो…@@..पीड़ितों ने की तारीफ़ तो कांग्रेस ने कसा तंज, देंखे वीडियो

0
22

रायपुर :भाजपा सांसद सुनील सोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है | इसमें दावा किया जा रहा है कि वो नगर निगम के एक अफसर से गाली गलौज कर रहे है | दरअसल मामला एक इलाके में कचरे की समस्या से जुड़ा है | इसका निपटारा ना होते देख सांसद सोनी इस अधिकारी पर भड़के नजर आ रहे है | बीजेपी सांसद के तेवरों देखकर पीड़ितों ने राहत की सांस ली है | सांसद सोनी की उन्होंने जहां तारीफ़ की है वहीँ कांग्रेस ने उन पर तंज कसा है | 

दरअसल, रायपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहवासियों ने कचरे की समस्या को लेकर सांसद से शिकायत की थी | सांसद सोनी ने अफसरों को मौके पर पहुँचने के निर्देश दिए थे | लेकिन अधिकारी नहीं पहुंचे | उधर कॉलोनी पहुंचे सांसद ने कचरे के ढेर का जायजा लिया | लोगो की समस्याए देखकर वे भड़क गए | उन्होंने वहीं सबके सामने अफसर को फोन पर जमकर फटकार लगाई | अफसर पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया | दूसरी ओर फोन पर सांसद को मौके पर नहीं पहुँचने के लिए अफसर अपनी दलील देते रहे | 

जनता की मांग को नजरअंदाज किये जाने पर सांसद वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि काहे की माफी चाहते हो |  तुमको…@@@….सांसद जा रहा है, तुम्हारे सामने, बात कर रहा है उसके बाद भी नाटक करते हो | सांसद सोनी के ऐसे तेवरों को देखकर कॉलोनी वासी गदगद नजर आये | तो दूसरी ओर कांग्रेस को इसमें राजनीति नजर आ रही है |

 कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि भाजपा को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है. अपना आपा खो चुके हैं, मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. अक्सर अफसरों को हड़काते हैं, डराते हैं | उधर फटकार को लेकर सांसद सोनी का कहना है कि बातचीत की भाषा में…@@… शब्द मुंह से निकल जाता है, पिछले ढाई महीने से अफसर कह रहे थे, साफ सफाई हो गई है, स्पॉट पर जाकर देखा तो कचरा साफ नहीं हुआ था. वही हाल था, इसलिए मैंने अफसरों को डांटा है, नाराजगी व्यक्त की है |