CG Crime राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए है। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। बताया जाता है कि कुछ बदमाशों ने पहले युवक की पिटाई कर कार में बिठा लिए और फिर उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने उसे कार से बाहर फेंककर फरार हो गए। मामले में विधानसभा पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
राजधानी में खुलेआम गुंडाई का वीडियो सामने आया है जिसमें रायपुर निवासी एक युवक को अपने मामा के घर जाना महंगा पड़ा। बताया जा रहा है कि पुरा मामला शहर के सद्दू चांदनी चौक इलाके का है जहां कार सवार 4 से 5 अज्ञात कार सवार बदमाशो ने एक युवक जिसका नाम परमेश्वर धीवर बताया जा रहा है और शहर के मोवा इलाके की एलआईसी कॉलोनी का रहने वाला है और डाकघर विभाग में डेलीवेजेस पर प्यून के पद पर पदस्थ है।
read more- आज का राशिफल Today Horoscope 4 July इन 5 राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, पूरे होंगे अधूरे काम….
विधानसभा थाना सीएसपी उदयन बेहार ने बताया कि बीती रात कार सवार बदमाशों ने परमेश्वर धीवर के साथ मारपीट की घटना की अंजाम दिया था। पीड़ित के भाई की शिकायत पर थाना विधानसभा में धारा 294, 323 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया था। पीड़ित के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 365 और आर्म्स एक्ट जोड़ा गया है। पुलिस ने मामले में आरोपी मुकेश बंजारे 24 वर्ष और नीरज निषाद उर्फ सचिन उर्फ हड्डी 19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

crime in raipur: बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले देर रात में अपने मामा के घर के सामने कार रूकने की आवाज पर दरवाजा खोलकर देखने भर से कार सवार अज्ञात बदमाशो ने पकड़कर कार तक ले गये और मारते हुए कार में डालकर ले गये और रातभर घुमाने के दौरान रातभर पिटाई करते रहे और किसी युवती के रेप करना स्वीकार करने की जिद करते हुए नंगा कर पिटाई कर विडियो भी बनाया।
