हनी ट्रैप की आरोपी युवती की शिकायत पर रायपुर के व्यवसायी चेतन शाह पर दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध, पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर दर्ज हुआ प्रकरण

0
12

रायपुर / हनी ट्रैप को लेकर सुर्ख़ियों में रही एक आरोपी युवती की शिकायत पर चेतन शाह नामक व्यवसायी पर दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध किया गया है | कुछ दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर इस युवती ने आरोप लगाया था कि कारोबारी चेतन शाह ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई महीनो तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।


बिलासपुर के रतनपुर पुलिस थाने ने किया रायपुर के व्यवसायी चेतन शाह के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है | बताया जाता है कि पीड़िता ने पुलिस मुख्यालय में डीजीपी सेल में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसपी ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए थे।