Raipur Breaking: रायपुर केंद्रीय जेल के बाहर आदतन अपराधी साहिल खान पर अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े चलाई गोली, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

0
118

रायपुर। Raipur Breaking: छत्तीसगढ़ में अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में रायपुर के केंद्रीय जेल के बाहर दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि आदतन अपराधी साहिल खान पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल साहिल खान को तत्काल इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद एडिशनल एसपी लखन पटेल गंज पुलिस के दल बल के साथ वहां पहुंच गए। फ़िलहाल, पुलिस जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस फायरिंग में जेल परिसर और मुख्य द्वार पर तैनात किए जाने वाले जेल प्रहरियों की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।