Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलो के चलते रायपुर एम्स ने मंगाए 52 और वेंटिलेटर, डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर ने दी जानकारी

रायपुर। कोरबा जिले के कटघोरा में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में एकाएक बढ़ोतरी को देखते हुए रायपुर एम्स ने 52 और वेंटिलेटर मंगाए हैं। पहले 75 वेंटिलेटर थे। वहीं अब 52 और वेंटिलेटर के आने से इसकी संख्या 127 हो गई है।

एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरबा में केस सामने आने के बाद मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका को देखते हुए 52 और वेंटिलेटर मंगाए गए है। वहीं अब एम्स में वेंटिलेटर की संख्या 127 हो गई है।

इधर राज्य सरकार ने कोरोना सैंपल का जांच बढ़ाया है। अब रायपुर मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना संक्रमण की जांच होगी। माइक्रो बायोलॉजी डिपार्मेंट से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार से जांच शुरू होगी। वहीं, मेडिकल कॉलेज में एक दिन में 90 सैंपल की जांच की जा सकेगी।

Exit mobile version