रायपुर : कांग्रेसी नेता के खिलाफ दर्ज हुआ छेड़खानी का मामला, पीड़ित महिला ने लगाए गंभीर आरोप.फरार हुआ आरोपी…

0
6

रायपुर में फिर एक बार महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला समाने आया है राजधानी रायपुर में पीड़ित महिला को न्याय देते हुए रायपुर पुलिस ने कोंग्रेसी नेता और आरटीआई एक्टिविस्ट संजीव अग्रवाल के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज किया है।

आपको बता दें कि मामला गंज थाना इलाके के नमस्ते चौक का है जहां मंगलवार को पीड़ित महिला देवेंद्र नगर निवासी फाइनेंसर संजीव अग्रवाल के पास लोन लेने पहुँची थी जिसके बाद कोंग्रेसी नेता ने महिला से छेड़खानी करते हुए इसका विरोध करने पर महिला को जान से मारने की धमकी दे डाली जिसकी शिकायत तत्काल महिला ने गंज थाना पहुँचकर की परंतु फाइनेंसर के रसूख के चलते पुलिस मामला दर्ज करने में हिलहवाला करती रही।

धमकी फिर दबाव बना कर मामले को दबाने की कोशिश :

मीडिया से बातचीत पर महिला ने बताया की फाइनेंसर ने महिला को धमकी देते हुए थाना खरीदकर महिला की हत्या करने की धमकी दी थी जिसके बाद महिला ने पुलिस प्रशासन से न्याय नही मिलने आत्मदाह करने का फैसला लिया था। बता दे की इस मामले को लेकर पुलिस पर भी आरोप लग रहे थे की नेता की दबाव में आकर पुलिस एफआईआर नहीं लिखा रही थी. फिलहाल पुलिस ने रसूखदार संजीव अग्रवाल के खिलाफ IPC की धारा 354,506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है, उसकी गिरफ़्तारी नहीं हुई है.

गंज थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि एक महिला ने कांग्रेसी नेता संजीव अग्रवाल के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच कर रही है है।