छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों और दिल्ली समेत 12 राज्यों में होगी बारिश, अगले 48 घंटों में मौसम के करवट लेने के आसार, जानें देश में कहां – कहां बिगड़ सकता है मौसम 

0
11

दिल्ली / देश में अभी गर्मी ने रफ़्तार पकड़ी ही थी कि मौसम ने अचानक करवट ले लिया | छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कई इलाको में हफ्ते भर से बदली छाई हुई है | कुछ एक इलाको में बूंदा – बांदी भी हुई | मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है | मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड, अरुणाचल और असम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है | एक जानकारी के मुताबिक गुरुवार को छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कुछ इलाको में बारिश की संभावना है | 

उत्तराखंड में भी इस हफ्ते गर्जना के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना जाहिर की जा रही है | उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बिजली के चमकने का पूर्वानुमान है | जबकि बाकी जिलों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है | 

मौसम विभाग के मुताबिक 18 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान है | विभाग ने कहा है कि 19 मार्च को राज्य के अलग अलग जगहों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है |

उधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस हफ्ते मौसम में बदलाव के आसार है | बूंदा – बांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है | मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में इस हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है | इसी के साथ तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी और दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में भी सुधार आने की संभावना है |