रेलवे ने देशभर में आज से शुरू कीं 80 स्पेशल ट्रेन, सफर से पहले जानिए पूरी लिस्ट और यात्रा से जुड़े नए नियम

0
9

नई दिल्ली / भारतीय रेलवे आज से 80 नई विशेष ट्रेनें शुरू कर दी है | इनके लिए रिजर्वेशन की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू हो चुकी हैं | ये ट्रेनें अभी चल रही 230 ट्रेनों के अलावा होंगी | अभी चलाई जा रहीं सभी विशेष ट्रेनों के परिचालन की निगरानी की जाएगी और जहां भी ट्रेन की मांग होगी या वेटिंग लिस्ट होगी, वहां एक्चुअल ट्रेन से पहले एक ‘क्लोन’ ट्रेन चलाई जाएगी |कुछ दिन पहले ही भारतीय रेलवे ने घोषणा की थी कि वह अब अनलॉक 4.0 में यात्रियों की सुविधा के लिए 40 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेन को चलाएगा ताकि लोग बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकें।

परीक्षाओं के लिए या ऐसे ही किसी उद्देश्य के लिए राज्य सरकारों से अनुरोध किए जाने पर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा | देश में लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए रेलवे ने पहले ही सभी पैसेंजर ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया था |

नए नियम

1. ट्रेन में एंट्री करते समय और यात्रा के दौरान मास्‍क पहना जरूरी होगा। इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेने के समय से कम से कम 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा जहां उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी।

2. इस दौरान अगर किसी भी यात्री में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।

3.  कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए रेलवे यात्रियों को तकिए, कंबल, पर्दे जैसी सुविधाएं मुहैया नहीं कर रहा है। अगर स्थिति सामान्य हो जाती है तो तब भी ये सेवाएं एसी कोच में नहीं मिलेंगी। वहीं यात्रियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) भी इंस्टॉल करना होगा।

4.  ट्रेनों में पकाया हुआ भोजन नहीं मिलेगा बल्कि पैकेज्ड फूड ही मिलेगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वो सफर पर निकलने से पहले घर से पानी और भोजन साथ रख सकते हैं।