भारत में रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेनों से सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाई जाती हैं. ट्रेन का सफर काफी सुविधा युक्त और सहूलियत भरा होता है. इसलिए ज्यादातर यात्री ट्रेन से जाना ही पसंद करते हैं. कुछ ऐसे मामले सामने आ जाते हैं. या रेलवे को कुछ ऐसे काम करने होते हैं.
जिन वजह से कई बार अलग-अलग रूट की ट्रेनें कैंसिल करनी होती है. इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. सीजफायर होने के बाद भी अभी भी माहौल गर्माया हुआ है. इसलिए एहितयातन रेलवे ने कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया है. तो कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल किया है. वहीं कुछ ट्रेनें कैंसिल की है.
इस वजह से प्रभावित हुईं ट्रेनें
भारत में ट्रेन से जाने से वाले मुसाफिरों के लिए अगले कुछ दिन परेशानी वाले होने वाले है. क्योंकि रेलवे की ओर से कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. तो वहीं कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट की गई हैं. रेलवे की ओर मिली जानकारी के मुताबिक अंबाला रेल मंडल से होकर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इसलिए आप कहीं जाने से पहले देख लें इन ट्रेनों की लिस्ट.
अगले कुछ दिन तक प्रभावित यह ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 15015 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस (ASR-LKU) 14 मई 2025 को कैंसिल की गई है.
- ट्रेन नंबर 15016 लालकुआं- अमृतसर एक्सप्रेस (LKU-ASR) दिनांक 13 मई 2025 को कैंसिल की गई है.
- ट्रेन नंबर 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस (ASR-NGP) दिनांक 12.05.2025 को नई दिल्ली से चलेगी.
- ट्रेन नंबर 14542 अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (ASR-CDG) 11.05.2025 को कैंसिल की गई है.
- ट्रेन नंबर 20808 अमृतसर-विसाखापट्टनम एक्सप्रेस (ASR-VKSP) 11 मई 2025 को नई दिल्ली से चलेगी.
- ट्रेन नंबर 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल मेल (ASR-MMCT) 11 मई 2025, 12 मई 2025, 13 मई 2025 और 15 मई 2025 को हज़रत निजामुद्दीन से चलेगी.
- ट्रेन नंबर 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल (MMCT-ASR) 11 मई 2025 और 12 मई 2025 को हज़रत निजामुद्दीन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
- ट्रेन नंबर 15212 अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (ASR-DBG) 11 मई 2025, 12 मई 2025, 13 मई 2025और 14.05.2025 को सहारनपुर जं. से चलेगी.
- ट्रेन नंबर 15211 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (DBG-ASR)11 मई 2025 और 12.05.2025 को सहारनपुर जं. पर शॉर्ट कैंसिल की गई है.
- ट्रेन नंबर 74984 फाजिल्का-कोट कपूरा एक्सप्रेस (FKA-KKP) 11 मई 2025, 12 मई 2025, 13 मई 2025 और 14 मई 2025 तक कैंसिल की गई है.
- ट्रेन नंबर 74981 कोट कपूरा-फाजिल्का एक्सप्रेस (KKP-FKA) 11 मई 2025, 12 मई 2025, 13 मई 2025, 14 मई 2025 और 15 मई 2025 को कैंसिल की गई है.