यात्रियों के लिए बुरी खबर! रेलवे ने आज कैंसिल कर दी 380 ट्रेनें, सफर से पहले चेक करें अपनी गाड़ी का स्टेटस

0
4

नई दिल्ली| भारतीय रेलवे ने आज भी बड़ी संख्या में ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। रेलवे की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक सोमवार, 14 फरवरी को 380 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है। साथ ही आज 17 ट्रेनें भी आंशिक रूप से रद्द कर दी गई हैं।

रेलवे ने जानकारी दी है कि रद्द की गई ट्रेनों में स्पेशल, पैसेंजर, मेल एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं। अगर आपने भी आज कहीं सफर पर जाने की योजना बनाई है कि अपनी ट्रेन का ताजा अपडेट ऐसे चेक कर सकते हैं।रेलवे ने आज जिन ट्रेनों का रद्द किया है, उनमें से अधिकाशं ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों से हैं।

ऐसे देखें रद्द ट्रेनों की पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे द्वारा हर दिन कई ट्रेनों का परिचालन कैंसिल किया जाता है। यात्रा से पहले आप रद्द ट्रेनों की पूरी सूची रेलवे हेल्पलाइन 139 या आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर देख सकते हैं।

सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं।

स्क्रीन के दायीं तरफ टॉप पैनल पर एक्सेप्शनल ट्रेनें लिखा दिखाई देगा।

इस पर क्लिक कर आपके सामने कई विकल्प होंगे, जिनमें से एक रद्द ट्रेनों का विकल्प होगा।

अगर आप रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट देखना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट आपके सामने होगी।