Site icon News Today Chhattisgarh

चलती ट्रेन में स्टंट दिखाने वालो से सकते में रेलवे मंत्रालय, जान जोखिम में डालने वालो को किया सतर्क, स्टंट के चक्कर में रेल के नीचे आया युवक लेकिन बच गई जान, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो शेयर कर यात्रियों को किया सावधान,देखे वीडियो

रिपोर्टर – सुमा राय 

दिल्ली वेब डेस्क / रेलवे मंत्रालय उन यात्रियों से दुखी है जो स्टंट दिखाने के चक्कर में खुद की जान को जोखिम में डाल देते है। खासकर ऐसे लोग जो सफर के दौरान सुरक्षा को ताक में रखकर ट्रेन में कहीं भी स्टंट करना शुरू कर देते है। कई बार ऐसे यात्री  हादसे का शिकार भी होते है। रेलवे मंत्रालय ने ऐसा ही ट्रेन में स्टंट करते युवक का वीडियो शेयर किया है | यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है | इसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे। 

दरअसल ट्रेन में सवार यह युवक चलती ट्रेन में गेट के खंभे को पकड़कर सिर बाहर निकालकर लटके हुए था कि अचानक उसका हाथ छूट गया। हालांकि युवक की किस्मत अच्छी थी कि ट्रेन के नीचे आ जाने के बावजूद जान बच गई। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा कि चलती ट्रेन में स्टंट दिखाना बहादुरी नही, मूर्खता की निशानी है। आपका जीवन अमूल्य है, इसे खतरे में ना डालें। नियमों का पालन करें, और सुरक्षित यात्रा का आनंद लें।

https://twitter.com/RailMinIndia/status/1229657940405227520?s=20

वहीं रेलवे मंत्रालय ने भी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि चलती हुई ट्रेन से उतरना- चढ़ना जानलेवा है। इन्हें देखिए स्टंट के चक्कर में अपनी जान से हाथ धो बैठते लेकिन हर बार किस्मत इनके साथ नहीं होगी। कृपया ऐसा ना करें और दूसरों को भी ना करने दें। जीवन अमूल्य है स्टंट के चक्कर में अपनी जिंदगी को दांव पर ना लगाएं।

Exit mobile version